Kabhi Yaadon Mein Song Hindi lyrics, Singer Arijit Singh and Palak Muchhal, music composer Abhijit Vaghani, Saptarshi
Song: Kabhi Yaadon Mein
Singers: Arijit Singh, Palak Muchhal
Lyrics: Chhavi Sodhani, Nusrat Badr
Kabhi Yaadon Mein Song Lyrics !! Arijit Singh !! Palak Muchhal !!
कभी यादों में आऊं
कभी ख़्वाबों में आऊं
कभी यादों में आऊं
कभी ख़्वाबों में आऊं
तेरी पलकों के साये
में आकर झिलमिलाऊं
मैं वो खुशबू नहीं जो
हवा में खो जाऊ
हवा भी चल रही है
मगर तू ही नहीं है
फिज़ा रंगीन बनी है
कहानी केह रही है
मुझे जितना भुलाओ
मैं उतना याद आऊं
हां.. हां.. जो तुम ना होते
होता ही क्या हार जाने को
हां.. हां.. जो तुम ना होते
होता ही क्या हार जाने को
जो तुम ना होते
होता ही क्या हार जाने को
मेरी अमानत हो तुम
मेरी मोहब्बत हो तुम
तुम्हे कैसे मैं भुलाऊं..
तू आसमान मेरा जहाँ लगे मुझे
तू रास्तों की मंजिलें लगे मुझे
तू ही मेरी चांदनी वो
रातों को जो हलकी सी जले
तू ही मेरी शाम-ओ-सेहर
जो मेरे संग चले
हवा भी चल रही है
मगर तू ही नहीं है
फिज़ा रंगीन बनी है
कहानी केह रही है
मुझे जितना भुलाओ
मैं उतना याद आऊँ
ओ..
हम्म..
कभी यादों में आऊं
कभी ख़्वाबों में आऊं
कभी यादों में आऊं
कभी ख़्वाबों में आऊं
तेरी पलकों के साये
में आकर झिलमिलाऊं
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
:: More Related Post ::
1 Comments
pakistani songs
ReplyDeleteWhether somebody pursuit of his vital thing, hence he or she desires to be accessible that at length, hence that thing is maintained over here.